- परीक्षा के लिए चौकसी बरत रहा है बोर्ड
- 1500 केंद्र पर 16,35,383 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
पटना। बिहार में 10 वीं बोर्ड यानी मैट्रिक परीक्षा की शुरुआत 14 फरवरी से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी। परीक्षा को लेकर समिति पूरी चौकसी बरत रहा है। राज्य के 38 जिलों में परीक्षा के 1500 केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 16,35,383 छात्र, छात्राएं शामिल होंगे। हर बार की तरह इस बार भी यह परीक्षा दो शिफ्ट में ली जाएगी। वहीं, अब इस परीक्षा को लेकर बिहार बोर्ड के तरफ से बड़ा निर्णय लिया गया है। बिहार बोर्ड ने द्वितीय पाली की परीक्षा की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 बजे से 5 बजे के बजाय दोपहर 2 बजे से 5. 15 तक होगी। यानि अब सेकंड शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने के आधे घंटे पहले ही प्रवेश करना होगा। यानी दोपहर 2 बजे से होने वाली परीक्षा से आधे घंटे पहले 1.30 बजे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा। मैट्रिक परीक्षा में राज्य में 16,37,414 परीक्षार्थी हैं। इनमें 8,31,213 छात्राएं एवं 8,06,201 छात्र हैं। परीक्षा में 10 सेटों में सवाल पूछे जाएंगे। इसमें ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई और जे सेट होंगे। परीक्षार्थियों को सवाल हल करने में परेशानी न हो इसके लिए ऑब्जेक्टिव से सब्जेक्टिव तक में दोगुने विकल्प मिलेंगे।
जिस जिले में 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी हैं वहां 76 केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों की संख्या अधिक होने से एक-एक विषय की परीक्षा दो-दो पालियों में होगी। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहले शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 9 बजे एंट्री करना होगा और परीक्षा सुबह 9.30 से शुरू होगी। पहली पाली की परीक्षा 12:45 बजे समाप्त होगी। जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा के लिए दोपहर 1.45 बजे एंट्री करना होगा। यह परीक्षा शाम 5.15 बजे तक चलेगी। इस बार 14 फरवरी – गणित, 15 फरवरी – विज्ञान, 16 फरवरी – सामाजिक विज्ञान, 17 फरवरी – अंग्रेजी, 20 फरवरी – मातृभाषा, 21 फरवरी – द्वितीय मातृभाषा और 22 फरवरी- इलेक्टिव विषय की परीक्षा होगी।