CrimeNational

छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सली हमला, रिजर्व गार्ड के 11 जवान शहीद

  • सीएम बघेल बोले- किसी को बख्शा नहीं जाएगा
  • आईईडी से किया गया वाहन पर हमला, धमाके से हुआ गहरा गड्ढा, जीप के उड़े परखच्चे

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए विस्फोट में कम से कम 11 जवान शहीद हो गए हैं। दंतेवाड़ा ज़िले के अरनपुर के पास डीआरजी ज़िला रिजर्व गार्ड के जवानों को ले जा रहे एक वाहन पर आईईडी हमला हुआ है। आईईडी को नक्सलियों ने प्लांट किया था। राज्य पुलिस की तरफ से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ’26 अप्रैल को दंतेवाड़ा जिला के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत माओवादी कैडर की मौजूदगी की सूचना पर दंतेवाड़ा से डीआरजी बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था, जो अभियान के बाद वापस लौट रहे थे, इसी दौरान माओवादियों द्वारा अरनपुर मार्ग पर आईईड़ी विस्फोट किया गया, जिससे अभियान में शामिल 10 डीआरजी जवान और 1 ड्राइवर शहीद हुए हैं।

ma-malti-niwas-6

जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ भी हुई है। इसके साथ ही माओवादी ने जवानों के एक पिकअप वाहन को भी बम से उड़ा दिया है। कुछ जवानों के घायल होने की खबर निकल कर सामने आ रही है। फिलहाल इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। ऐसा बताया जा रहा है कि, जवानों को नुकसान हुआ है। मामला दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नक्‍सलियों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जाएगा और नक्‍सलवाद को जड़ से खत्‍म किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमें यह जानकारी मिली है और यह दुखद है। जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे। घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से बातचीत की और केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का वादा किया है।

add office

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के सीएम से बात करके दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर के पास नक्सली हमले में शहीद जवानों की जानकारी ली। उन्होंने छत्तीसगढ़ के सीएम को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने अरनपुर मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया। पीएम मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। हम हमले में शहीद हुए बहादुर जवानों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं.वहीं अमित शाह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा नक्सलवाद को ख़त्म कर देंगे।

13 साल में 9 नक्सली हमले, 200 जवान हुए शहीद

6 अप्रैल 2010 : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, 76 जवान शहीद
25 मई 2013 : झीरम घाटी में कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सहित 30 से ज्यादा लोग मारे गए
11 मार्च 2014 : सुकमा जिले के टाहकवा़डा में नक्सली हमला, 15 जवान शहीद
12 अप्रैल 2014 : छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दरभा में नक्सली हमला, 5 जवानों समेत 14 लोगों की मौत
11 मार्च 2017 : सुकमा के दुर्गम भेज्जी इलाके में नक्सली हमले में 12 सीआरपीएफ जवान शहीद
24 अप्रैल 2017 : सुकमा में नक्सलियों ने हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 25 जवान शहीद
21 मार्च 2020 : सुकमा जिले के मिनपा में जवानों नक्सली हमला, 17 जवान शहीद
23 मार्च 2021 : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले जवानों से भरी बस पर हमला, 5 जवान शहीद
4 अप्रैल 2021 : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले के बॉर्डर पर हुई नक्सली हमला, 22 जवान शहीद

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button