बिहटा। बीते रात्रि बिहटा -शिवाला मार्ग पर नेउरा क्षेत्र के नेउरागंज के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई । जहा इस घटना में बाइक सवार युवक मो. हाकीम, मो.आसिफ घायल हो गया। जहां सूचना मिलने के बाद नेउरा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बिहटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है बीते देर रात्रि बिहटा थानाक्षेत्र के दौलतपुर सिमरी गांव निवासी अफरोज अख्तर का पुत्र मो.आसिफ एवं मो. हकीम दानापुर से लौट रहा था तभी नेउरागंज के पास सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई जहां दोनो घायल हो गया। घटना की पुष्टि करते हुए नेउरा थानाध्यक्ष प्रभा कुमारी ने बताया की बीते रात नेउरागंज के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई थी जहां दो लोग जख्मी हो गए थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने टीम ने दोनों घायलों इलाज के लिए बिहटा में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।