BiharLife StyleNationalPatnaPOLITICSधार्मिक ज्ञान

दलितों और दबे-कुचलों के मसीहा थे बाबा चौहरमल

शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति ने नेताओं को भेंट किया तलवार व पगड़ी

फुलवारी शरीफ । पटना के फुलवारी शरीफ के चौहरमल नगर मे 38 वा शिरोमणि बाबा चौहरमल महोत्सव का उद्घाटन मंत्री आलोक मेहता पूर्व मंत्री श्याम रजक पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी अध्यक्ष दिनेश पासवान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।इस मौके पर शिरोमणि बाबा चौहरमल स्मारक निर्माण समिति के अध्यक्ष दिनेश पासवान ने महोत्सव मे पहुंचने पर नेताओ का स्वागत तलवार व पगड़ी भेंटकर सम्मानित किया।

मौके पर
मंत्री आलोक मेहता ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा चौहरमल समाज के दबे कुचले पिछड़े शोषित पीड़ित लोगो को समाज की मुख्यधारा मे लाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे । वह वीर चौहरमल साम्प्रदायिक सौहार्द के भी प्रतीक थे। बाबा चौहरमल सामंती दमन के विरुद्ध विद्रोह का बिगुल फूंकने वाले वीर योद्धा थे।

पूर्व मंत्री श्याम रजक ने कहा की चाराडीह मे सामन्तो द्वारा की गई आर्थिक नाकाबन्दी का संगठन बना कर बाबा चौहरमल ने कड़ा मुकाबला किया और अपने लोगो को संकट से बचाया। कहा कि बाबा चौहरमल ने हमेशा समाजिक न्याय की लड़ाई लड़ी है। आज हम लोग भी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख नेता लालू प्रसाद के नेतृत्व में सामाजिक न्याय व जात-पात को समाप्त करने की लड़ाई लड़ रहे है। वही इस महोत्सव के संस्थापक स्वर्गीय प्यारेलाल को भी लोगो ने याद किया।

Advertisement

बाबा चौहरमल जयंती समारोह के अवसर पर हर वर्ष फलवारीशरीफ के चौरमल नगर पार्क मे मेला का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष भी दूर दराज से बड़ी संख्या मे लोग पहुंचे और बाबा चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समारोह का पहला दिन का विशेष आकर्षण भव्य शोभा यात्रा मे देखने को मिला ।

Baba Chauharmal was the messiah of Dalits and downtrodden
Baba Chauharmal was the messiah of Dalits and downtrodden

जिसमे चितकोहरा, अम्बेडकर चौक से शोभा यात्रा मे हाथी, उंट, घोड़ा, बाजा, डका, ढोल, मोर बाजा, पैदल, जन सैलाब जो पारम्परिक रूप से शांतिपूर्वक तलवार, लाठी, भाला, आदि का करतब दिखाते हुए चौहरमल नगर पहुंचे। रात्रि मे पारम्परिक लोक गाथाओ के आधार पर रचित नाट्य का रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति ने लोगो का खूब मनोरंजन किया।

वही प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, फुलवारी शरीफ थाना अध्यक्ष सफीर आलम दल बल के साथ चौहरमल महोत्सव मेला परिसर मे लगातार घुमघुमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

इसके अलावा विशेष शाखा से इंस्पेक्टर केशरी चंद भी अपनी टीम के साथ मेला परिसर में मुस्तैद रहे। बड़ी संख्या मे महिला पुलिस फोर्स को भी समारोह स्थल पर लगाया गया था ताकि महिला श्रद्धालुओ को कोई परेशानियो का सामना न करना पड़े। वह चौहरमल नगर मे बाबा चौहरमल महोत्सव को लेकर मेला मे तरह-तरह के चाट पकोड़े व्यंजन खिलौने श्रृंगार प्रसाधन आदि की दुकाने भी सजी रही जिसमे देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे। इस कार्यक्रम मे संयोजक धीरज कुमार बबलू अध्यक्ष भाई दिनेश पासवान मनोज पासवान विजय यादव कृष्णा ठाकुर नितीश राठौर मुन्ना पासवान शंभू पासवान विनोद पासवान जीतू पासवान रामविलास पासवान शैलेश यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button