पटना की सड़कों पर जगह-जगह पर अमित शाह के स्वागत के लिए स्टेज बनाये गये थे
पटना। भारत के गृह मंत्री अमित शाह के आज पटना पहुंचने पर एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं और कार्यकतार्ओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

एयरपोर्ट से 8 किलोमीटर दूरी तय कर बापू सभागार जाने के क्रम में भी जगह-जगह उनका जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। गृह मंत्री दौरे को लेकर पार्टी के नेताओं ने जोर-शोर से तैयारी थी। पटना की सड़कों पर जगह-जगह पर अमित शाह के स्वागत के लिए स्टेज बनाये गये थे।

राजधानी के आयकर गोलंबर, डाक बंगला चौराहा, गांधी मैदान समेत कई चौक चौराहों पर स्वागत के लिए पोस्टर लगाए गए थे। स्टेज पर रथ बनाया गया था, जिसमें अमित शाह को कृष्ण और पीएम नरेंद्र मोदी को अर्जुन दिखाया गया। पटना एयरपोर्ट परिसर में भाजपा नेता और कार्यकतार्ओं की भीड़ देखी गई।

हालांकि गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। भाजपा के नेता गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, राज्य के दो पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेता विशिष्ट गृह मंत्री की प्रतीक्षा में मौजूद थे।

पटना की सड़कों पर रोड शो के लिए जगह- जगह स्टेज बनाया गया था। पटना साहिब के विधायक और पूर्व मंत्री नंद किशोर यादव ढोल और डमरू से अमित शाह का स्वागत किया।