अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी’ रिलीज
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘सेल्फी आज रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय के साथ अभिनेता इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में हैं। आप को बता दे कि ‘सेल्फी’ के रिलीज होते ही ट्विटर पर फिल्म ट्रेंड करने लगी है। ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें थीं।थीं हालांकि अब लोगों का रिएक्शन देखकर कुछ और ही तस्वीर नजर आ रही है। अक्षय कुमार की इस फिल्म पर दर्शक ट्विटर के जरिए अपनी राय रख रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि फिल्म ‘सेल्फी’ बड़ी फ्लॉप होने वाली है। तो वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि यह फिल्म पैसे हड़पने वाली है। आइए जानते हैं ‘सेल्फी’ देखने के बाद लोगों के क्या रिएक्शन हैं।
कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया कि फिल्म सिनेमाघरों में देखने लायक नहीं है। साथ ही ओरिजिनल मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ इस फिल्म से 100 गुना बेहतर बताई जा रही है। वहीं एक यूजर ने फिल्म ‘सेल्फी’ को बोरिंग बताया है। इतना ही नहीं कुछ यूजर्स अक्षय कुमार से उनके पैसे वापस करने की
मांग भी कर रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी पहले दिन कितना कलेक्शन करती है।
जहां कुछ यूजर्स ने फिल्म की आलोचना की है तो वहीं कुछ यूजर्स ने अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की ‘सेल्फी’ की तारीफ की है। अक्षय कुमार और इमरान हाशमी स्टारर अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म पहले
दिन 7 से 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है।
फिल्म में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा और डायना पेंटी भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है। यह फिल्म ‘सेल्फी’ 2019 में आई मलयालम ड्राइविंग लाइसेंस का रीमेक है।