ENTERTAINMENTNational

पठान के बाद अब शाहरुख़ की जवान रिलीज के लिए तैयार

मनोरंजन डेस्क। जनवरी, 2023 में शाहरुख खान ने कई साल बाद बॉलीवुड में ‘पठान’ फिल्म के साथ कमबैक किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली इस फिल्म ने सभी को दीवाना बना दिया। अब शाहरुख खान अपनी दूसरी फिल्म ‘जवान’ रिलीज के लिए तैयार हैं और इसका भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पहले प्रभास की ‘आदिपुरुष’ के साथ रिलीज होने वाली थी लेकिन अब, क्लैश को अवॉइड करने के लिए शाहरुख खान की ये फिल्म जून नहीं बल्कि उसके दो महीने बाद, अगस्त में रिलीज हो सकती है। आइए फिल्म की नई रिलीज डेट के बारे में जानते हैं।

Nageswari-Nagar-ADVT

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रभास और कृति सैनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून, 2023 को रिलीज हो रही है और पहले शाहरुख खान की ‘जवान’ इसके साथ ही आ रही थी। अब, रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अगस्त में पुश कर दी गई है। बता दें कि 11 अगस्त, 2023 को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ रिलीज हो रही है और एसआरके की फिल्म इसके साथ भी नहीं आएगी।

शाहरुख खान की फिल्म की नई रिलीज डेट

वैसे तो आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं हुआ है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि जवान की फाइनल रिलीज डेट 25 अगस्त, 2023 है यानी ये फिल्म न ही आदि पुरुष के साथ आएगी और न ही एनिमल के साथ। रिपोर्ट्स का यह कहना है कि शाहरुख और नयनतारा स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट का अनाउंसमेंट जल्द ही हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button