BiharLife StylePatna

आश्रय ओल्ड एज होम ने मनाया अपना 7 वां स्थापना दिवस

यस राज पटना। राजधानी पटना के खगौल मे थाना रोड, नगर परिषद के सामने चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आश्रय ओल्ड एज होम का 7वां स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का आयोजनआश्रय किया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, खगौल नगर परिषद अध्यक्ष सुजीत कुमार, आश्रय ओल्ड एज होम के संरक्षक ए.के. श्रीवास्तव,प्रिंस राज,जुगल किशोर,आश्रय चॉरिटेबल ट्रस्ट की सचिव बीना गुप्ता, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गाधी तथा विजय महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर 25 लोगो को प्रतीक चिन्ह तथा सम्मान पत्र देकर उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

Aashray Old Age Home celebrated its 7th Foundation Day
Aashray Old Age Home celebrated its 7th Foundation Day

सम्मानित होने वाले लोगो मे गुंजन सिंह, ईश्वर नाथ, भावना चौधरी, सुमन रानी, विपुल सिन्हा, राजकुमार गोस्वामी, दीपक कुमार सिन्हा, कुंदन कुमार गुप्ता,डॉ. माधुरी कुमारी, तापस जी, रूमा जी, शशि शर्मा, संगीता रमन, विकास ओझा, प्रतिभा सिंह, राहुल कुमार, डा. गजेन्द्र कुमार, रति पांडेय, ज्ञान केसरी, कौशल आचार्य, प्रेम कुमार, सचिन झा, डॉ संजेश कुमार गुंजन, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर मधुकर, मनोज कुमार सिन्हा,रूपक शर्मा, रंजीत प्रसाद सिन्हा, वार्ड पार्षद प्रशांत कुमार सिंह,वाईएमसी पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिल कुमार गुप्ता समेत अन्य शामिल थे। इस अवसर पर प्रयास संस्था के कलाकारो ने नुक्कड़ नाटक पेश कर लोगो को जागरूक किया।

Advertisement
ma-malti-niwas-6


राकेश कुमार गांधी ने बताया कि आश्रय ओल्ड एज होम में 25 बुजुर्ग महिला तथा पुरुषो की सेवा की जा रही है। उनकी देख रेख बहुत ही अच्छे तरीके से यहां रह रहे बुजुर्गों की सेवा की जा रही है। आश्रय ओल्ड एज होम वर्ष 2015 से चल रहा है और यहां अबतक करीब पांच सौ लोगों की सेवा की गयी है। इस नेक पहल के लिये समाज के हर वर्ग के लोगों का सर्पोट मिल रहा है।

ma-malti-1


बीना गुप्ता ने बताया कि आश्रय ओल्ड एज होम में वरिष्ठ नागरिक, महिला तथा पुरूष आवासीय सुविधा प्राप्त कर सकते है। आश्रय ओल्ड एज होम के द्वारा हम आपकी सेवा और उचित देखभाल के लिये प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button