BiharFoodsLife StyleNationalPatnaरोजगार

किशोरिओ मे दौर उठी खुशी की लहर

पटना। शनिवार को बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत संचालित दानापुर के ‘नारी गुंजन’ केंद्र मे इनरव्हील क्लब ऑफ आम्रपाली की प्रेसिडेंट विमला सिन्हा व क्लब की मेंबर्स के द्वारा किशोरियो के बीच वाशिंग मशीन,किशोरियो के लिए पहनने का कपड़ा, कपड़ा धोने के लिए सर्फ का पैकेट, 500 सैनेट्री नैपकिन के साथ ही बिस्कुट,कोल्ड ड्रिंक का वितरण किया। इन सारे उपयोग की समान मिलते ही किशोरिओ मे खुशी की लहर दौर उठी।

इनरव्हील क्लब ऑफ़ आम्रपाली पटना वह क्लब है जो कि लगातार जनता की सेवा को लेकर तत्पर रहती है। वही क्लब की प्रेसिडेंट विमला जी की माने तो उनका कहना है कि “दूसरों को खुशी देना ही खुशी पाने का आधार है। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि पद्म श्री से नवाजी गई सुधा वर्गीज के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हुआ है।

A wave of happiness arose among the teenagers.
A wave of happiness arose among the teenagers.


अपनी इसी सोच पर खरा उतरते हुए विमला सिन्हा द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी जगह-जगह पर कराया जा रहा है, व आगामी दिनो मे भी उनके द्वारा कई जरूरतमंदो को लेकर योजनाएं चिन्हित है।

Advertisement

इस मौके पर ”नारी गुंजन’ संस्था की संचालिका सुधा वर्गीज ने कहा कि जिस प्रकार से विमला सिन्हा व उनके क्लब की ओर से यहां रह रही किशोरियो के लिए इस प्रकार का सहयोग मिलता है तो उसे देख कर बेहद खुशी होती है। इनरव्हील क्लब ऑफ़ आम्रपाली पटना के प्रेसीडेंट विमला सिन्हा द्वारा हर समय किशोरिओ के लिए जरुरत का समान मिलता रहता है।आगे बतलाया नारी गुंजन मे रहने वाली किशोरिया काफी मेहनती है वह आपने पढाई करते हुए दसवीं की परीक्षा में शामिल हुई यहां कि 19 लड़कियों में से 15 लड़कियों ने फर्स्ट डिवीजन से वहीं चार लड़कियां सेकंड डिवीजन से उत्तीर्ण हुई है।वही इस पूरे कार्यक्रम के दौरान क्लब की प्रेसीडेंट विमला सिन्हा के साथ क्लब की बीस मेंबर भी मौजूद रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button