BiharPatna

पुनपुन मे बन रहे लक्ष्मण झूला के पास नदी किनारे एक मकान धराशाई

घर का सारा सामान कपड़ा आनाज मलबे मे दबा

पीड़ित परिवार ने लक्ष्मण झूला निर्माण करा रहे ठेकेदार पर लगाया आरोप

फुलवारी शरीफ .पटना में पुनपुन रेलवे स्टेशन के नजदीक बन रहे लक्ष्मण झूला के निर्माण कार्य के चलते पुनपुन नदी किनारे अवस्थित 1 मंजिला मकान मंगलवार की दोपहर अचानक धराशाई हो गया. तेज आवाज के साथ मकान के पिछली दीवार के दरकना शुरू होने के बाद मकान में रहने वाले लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई . हालांकि इस मकान के पूरी तरह जमीनदोज हो जाने के चलते मकान में रखा सारा सामान अनाज कपड़ा आदि सब मलबे में दब गया .

Advertisement
a house collapsed on the river banka house collapsed on the river bank
a house collapsed on the river bank

अचानक मकान भरभरा कर गिरने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वही मकान के अंदर रखा सारा सामान नष्ट हो जाने के चलते पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है . इस बड़ी क्षति के लिए पीड़ित परिवार ने लक्ष्मण झूला का निर्माण कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ आरोप लगाया है और अब मुकदमा करने की तैयारी में परिवार के लोग जुड़े हुए हैं .

small one rupee coin unannounced
small one rupee coin unannounced


जानकारी के मुताबिक पटना मसौढ़ी पुनपुन मार्ग मे पुनपुन स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बीच नदी पर लक्ष्मण झूला(पुल) का निर्माण कराया जा रहा है . जहां लक्ष्मण झूला का निर्माण कार्य चल रहा है वहां नदी किनारे सुनील कुमार का 1 मंजिला मकान था . सुनील कुमार का कहना है कि कई बार ठेकेदार को बताया गया कि पुल के निर्माण कार्य के चलते उनका मकान गिर सकता है लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली और मंगलवार की दोपहर उनका मकान भरभरा कर पूरी तरह धराशाई हो गया . वहीं घटना की जानकारी मिलने पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास शरीफा मांझी ललीन पासवान एवं अन्य लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. भाकपा माले ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button