घर का सारा सामान कपड़ा आनाज मलबे मे दबा
पीड़ित परिवार ने लक्ष्मण झूला निर्माण करा रहे ठेकेदार पर लगाया आरोप
फुलवारी शरीफ .पटना में पुनपुन रेलवे स्टेशन के नजदीक बन रहे लक्ष्मण झूला के निर्माण कार्य के चलते पुनपुन नदी किनारे अवस्थित 1 मंजिला मकान मंगलवार की दोपहर अचानक धराशाई हो गया. तेज आवाज के साथ मकान के पिछली दीवार के दरकना शुरू होने के बाद मकान में रहने वाले लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई . हालांकि इस मकान के पूरी तरह जमीनदोज हो जाने के चलते मकान में रखा सारा सामान अनाज कपड़ा आदि सब मलबे में दब गया .
अचानक मकान भरभरा कर गिरने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. वही मकान के अंदर रखा सारा सामान नष्ट हो जाने के चलते पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है . इस बड़ी क्षति के लिए पीड़ित परिवार ने लक्ष्मण झूला का निर्माण कराने वाले ठेकेदार के खिलाफ आरोप लगाया है और अब मुकदमा करने की तैयारी में परिवार के लोग जुड़े हुए हैं .
जानकारी के मुताबिक पटना मसौढ़ी पुनपुन मार्ग मे पुनपुन स्टैंड और रेलवे स्टेशन के बीच नदी पर लक्ष्मण झूला(पुल) का निर्माण कराया जा रहा है . जहां लक्ष्मण झूला का निर्माण कार्य चल रहा है वहां नदी किनारे सुनील कुमार का 1 मंजिला मकान था . सुनील कुमार का कहना है कि कई बार ठेकेदार को बताया गया कि पुल के निर्माण कार्य के चलते उनका मकान गिर सकता है लेकिन किसी ने इसकी सुधि नहीं ली और मंगलवार की दोपहर उनका मकान भरभरा कर पूरी तरह धराशाई हो गया . वहीं घटना की जानकारी मिलने पर भाकपा माले के प्रखंड सचिव गुरुदेव दास शरीफा मांझी ललीन पासवान एवं अन्य लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. भाकपा माले ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है.