श्याम रजक के साथ चाय पर चर्चा
कार्यक्रम फुलवारी के विकास में बना मील का पत्थ
फुलवारीशरीफ अजीत। नगर के पुर्णेन्दु नगर स्थित सावन मैरिज हॉल में “श्याम रजक के साथ चाय पर चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद हरे राम और संचालन सुशील सिन्हा ने किया। इस मौके पर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री श्याम रजक का युवाओं ने फूलमालाओं से गर्मजोशी से स्वागत किया ।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, रोजगार और अधोसंरचना सहित विभिन्न क्षेत्रों में हुए कार्यों की चर्चा की. उन्होंने कहा कि “2025 से 2030 — फिर से नीतीश” हमारा संकल्प है।

उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान का ज़िक्र करते हुए कहा कि 26 जुलाई तक BLO घर-घर जाकर नाम जुड़वाने का काम करेंगे. सभी लोग अपने दस्तावेज़ तैयार रखें और लोकतंत्र को मज़बूत बनाने में सहयोग करें। कार्यक्रम मे पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, नगर परिषद फुलवारीशरीफ अध्यक्ष मो. आफ़ताब आलम, हम पार्टी महानगर अध्यक्ष रण विजय पासवान, वार्ड पार्षद कमलेश, राकेश रंजन, रामसेवक, सुशील सिंह, रवि शंकर, विनय बाबू सहित बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी रही.कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने आगामी चुनाव में श्याम रजक को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया.