शहर के संवेदनशील इलाकों में एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा
मुहर्रम को लेकर फुलवारीशरीफ थाना में पुलिस की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक,
फुलवारी शरीफ,अजीत। राजधानी पटना के अति संवेदनशील क्षेत्रों में शामिल फुलवारी शरीफ में मुहर्रम को लेकर रविवार को सुरक्षा व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई. यह बैठक फुलवारीशरीफ थाना परिसर में नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानू प्रताप सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विधि-व्यवस्था की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक से पहले नगर पुलिस अधीक्षक भानू प्रताप सिंह ने क्षेत्र के नया टोला, ईसापुर, टमटम पड़ाव, हारून नगर, जानीपुर, एम्स गोलंबर, भूसौला, दानापुर, शहीद भगत सिंह चौक, चुनौती कुआं, ग्वालटोली, खानकाह मोहल्ला, गुलिस्तान मोहल्ला, नहर पर, ईसापुर पुल और राय चौक जैसे प्रमुख इलाकों का दौरा कर सुरक्षा प्रबंधों का जायज़ा लिया. उन्होंने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों से सीधी बातचीत कर स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। एसपी भानू प्रताप सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मुहर्रम के अवसर पर किसी भी तरह की अफवाह, भ्रम या असामाजिक तत्वों की गतिविधियों को सख्ती से रोका जाए. उन्होंने कहा कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ निरंतर गश्ती और ड्रोन से निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने स्थानीय जनता से संवाद और विश्वास बनाए रखने पर भी बल दिया. कहा गया कि सभी थानों में शांति समिति की बैठकें कर आम लोगों को भरोसे में लिया जाए, ताकि पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो.पुलिस प्रशासन का फोकस साफ है – पर्व की गरिमा बनी रहे, कानून का सख्ती से पालन हो और शांति-सौहार्द किसी भी सूरत में भंग न हो।

बैठक में एसडीपीओ फुलवारीशरीफ सुशील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम, एसएचओ शाहबाज आलम सहित क्षेत्र के तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सोशल मीडिया पर भ्रामक मैसेज पर नजर रखें और साइबर निगरानी यूनिट के साथ समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई करे। इससे पहले, मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के प्रति गंभीरता दिखाते हुए पुलिस द्वारा रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवानों के साथ फ्लैग मार्च भी निकाला गया, जिससे आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम हो और शांति का संदेश जाए।