ई.एस.आई.सी. के लाभार्थियो का होगा महावीर कैंसर संस्थान मे मुफ्त इलाज
महावीर कैंसर संस्थान और ई.एस.आई.सी. के बीच दो वर्षों के लिए अनुबंध.
फुलवारी शरीफ. (अजीत )कैंसर मरीजों के समुचित इलाज को लेकर कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ई.एस.आई.सी.) और महावीर कैंसर संस्थान के बीच दो वर्षों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं. यह अनुबंध महावीर कैंसर संस्थान के चिकित्सा अधीक्षक डा. एल.बी. सिंह. और ई.एस.आई.सी. के क्षेत्रीय निदेशक सी.ए. निरंजन कुमार. के बीच संपन्न हुआ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डा. एल.बी. सिंह. ने बताया कि ई.एस.आई.सी. के अंतर्गत देशभर में बड़ी संख्या में निजी संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी एवं उनके परिवारजन इलाज के लिए आते हैं. अब इस अनुबंध के बाद कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत आने वाले सभी कर्मचारी और उनके परिजनों को महावीर कैंसर संस्थान में निःशुल्क कैंसर उपचार की सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि महावीर कैंसर संस्थान देश का दूसरा सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल है, जहां अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों के साथ-साथ लगभग 150 से अधिक दक्ष चिकित्सक कार्यरत हैं. यहां कैंसर का इलाज नवीनतम तकनीकों और सेवाओं के माध्यम से किया जाता है। अनुबंध के अवसर पर ई.एस.आई.सी. के एस.एम.ओ. डा. विजय कुमार केशरी., महावीर कैंसर संस्थान की उपाधीक्षक रौशन आरा., सहायक वित्त पदाधिकारी पिन्दु शर्मा., लेखाकार सुबोध कुमार. सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।