BiharCrimeFoodsGamesLife StylePatnaTravelरोजगार

पटना में चिट फंड घोटाला

दिव्य धारा निधि लिमिटेड कंपनी पर सैकड़ों लोगों से लाखों की ठगी का आरोप, दो गिरफ्तार

पटना, अजीत। परसा बाजार थाना क्षेत्र में संचालित एक चिट फंड कंपनी दिव्य धारा लिमिटेड के खिलाफ सैकड़ों लोगों से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. न्यू एतवारपुर निवासी बैजू कुमार की शिकायत के बाद परसा बाजार थाना में यह मामला दर्ज हुआ है।

बैजू कुमार ने बताया कि कंपनी ने बैंक की तरह पैसा जमा कर मुनाफा देने का वादा किया था, लेकिन समय आने पर ना तो पैसा लौटाया गया और ना ही कोई लाभ दिया गया. उनका खुद का 51 हजार रुपए जमा था, जिसमें से सिर्फ 5हजार रुपए ही वापस मिले हैं, बाकी के 46 हजार रुपए अब भी बकाया है। जब उन्होंने बार-बार पैसा मांगा तो कंपनी के कर्मचारी साहिल कुमार और मुकेश कुमार ने गाली-गलौज और मारपीट कर उन्हें कार्यालय से भगा दिया.उन्होंने बताया कि कंपनी दिव्य धारा लिमिटेड पिलर नंबर 44 के पास कुमार मार्केट में तीसरी मंजिल पर पिछले दो वर्षों से संचालित हो रही थी।

परसा बाजार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मेनका रानी ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगो मनोज और बबलू—को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.फरार आरोपियों में मुकेश कुमार – निवासी मटखान, सिपारा,साहील कुमार – निवासी मटखान, सिपारा
अमित कुमार – निवासी छपरा, सारण
इन्द्रजीत कुमार – शामिल है।

वही पीड़ितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. अभी तक करीब 29 लोग थाना पहुंचकर आवेदन दे चुके हैं, जबकि अंदेशा जताया जा रहा है कि करीब 200 से 250 लोग इस ठगी के शिकार हो सकते हैं. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं और कितने लोगों से पैसा जमा कराया गया है.फिलहाल अन्य पीड़ितों की पहचान और कंपनी के पूरे गोरखधंधे की छानबीन जारी है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे यदि इस कंपनी के झांसे में आए हैं तो आगे आकर शिकायत दर्ज कराए।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button