BiharENTERTAINMENTFoodsHEALTHLife StylePatnaरोजगार

कुरकुरी पंचायत में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट का उद्घाटन

महिला स्वावलंबन और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

फुलवारी शरीफ अजीत । फुलवारी शरीफ प्रखंड के कुरकुरी पंचायत में सोमवार को प्लास्टिक मैनेजमेंट वेस्ट यूनिट का विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय नागरिक, स्वच्छता कर्मी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रही। यह यूनिट ग्रामीण क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को सशक्त बनाने और प्लास्टिक कचरे के वैज्ञानिक निष्पादन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्थापित की गई है।

बीडीओ विजय कुमार मिश्रा ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण आज की महती आवश्यकता है. उन्होंने सभी से इसमें सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। इस यूनिट के संचालन की जिम्मेदारी “नई दिशा नारी शक्ति महिला स्वावलंबी सहकारी समिति, फुलवारी शरीफ” को सौंपी गई है. यह पहल महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करने का एक ठोस प्रयास है. समिति की महिलाएं इस यूनिट के माध्यम से प्लास्टिक कचरे का संग्रहण, छंटाई, पुनर्चक्रण और पर्यावरणीय प्रबंधन से संबंधित कार्यों का संचालन करेंगी।

इस अवसर पर प्रखंड समन्वयक अजय कुमार ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025’ में अधिक से अधिक नागरिक फीडबैक देने की अपील की, ताकि पंचायत और गांवों की स्वच्छता रैंकिंग को बेहतर किया जा सके।

इस यूनिट के तकनीकी संचालन और प्रशिक्षण में आगा खान फाउंडेशन का सहयोग प्राप्त हो रहा है. इस प्रयास को स्थानीय स्तर पर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और महिला सशक्तिकरण को एक साथ जोड़ने की दिशा में एक आदर्श मॉडल के रूप में देखा जा रहा है। कार्यक्रम में मेराज (सहायक कार्यक्रम अधिकारी – वाश), अमित कुमार, पूनम पांडे, संतोष कुमार, रोहित कुमार, राजेश कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button