BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatna

डॉक्टर दिवस पर बच्चों ने डॉक्टर को फूलों का गुलदस्ता भेट किया

पटना, अजीत। मंगलवार को डॉक्टर दिवस पर प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कॉलोनी के बच्चे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपने हाथों से बनाए गए गुलदस्ते अपने डॉक्टर को देकर डॉक्टर दिवस की शुभकामनाएं दी । हमारे मददगार डॉक्टर भी बच्चों द्वारा बनाए गए गुलदस्ता पाकर बहुत खुश हुए और बच्चों को अपना आशीर्वाद दिए । बच्चे आज डॉक्टर दिवस पर पेंटिग भी बनाएं ।

गुनगुन और दीपा छात्रा ने कहा कि जब मैं प्राइवेट स्कूल में पढ़ती थी तब मुझे कोई दिवस की जानकारी नहीं होती थी लेकिन जबसे मैं इस विद्यालय में नामांकन करवाई हूं ,तब से मुझे नीतू मैडम से बहुत दिवस के बारे में जानकारी मिलती है और हम सभी बच्चे दिवस मनाते भी है मुझे यहां पढ़ाई के साथ-साथ बहुत कुछ सीखने को मिला और हम आगे बढ़ रहे है हर क्षेत्र में । मुझे यह विद्यालय बहुत पसंद आई ।

शिक्षिका नीतू शाही ने आज सभी बच्चों को हमारे मददगार डॉक्टर के बारे में जानकारी दी और बच्चों को पास के स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर डॉक्टर से मिलवाई और डॉक्टर को फूलों का गुलदस्ता उपहार में देकर शुभकामनाएं दिया गया । शिक्षिका अपने छात्रों से कहती है हमे अपने मददगारों को हमेशा सम्मान देना चाहिए क्योंकि इनके बिना हम कुछ नहीं है ।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button