रेलवे के केवल के साथ एक चोर गिरफ्तार
खगौल। दानापुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ पुलिस रेलवे के तार केबल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति बड़ी बदलपुरा, खगौल लख स्थित झोपड़पट्टी का रहने वाला 19 वर्षीय गोरखनाथ है। इस संबंध मे दानापुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार वर्णवाल नहीं बतलाया कि आर पी एफ जवानों द्वारा एक व्यक्ति लगभग 1 बजे दानापुर स्टेशन के प्लेटफार्म नं०-1 ए के पूर्वी छोर से रेलवे केबल के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से रेलवे का 10 मीटर सिगनल विभाग का केबल एवं एक हेक्सा ब्लेड बरामद किया गया। रेलवे का केबल चोरी करने के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है, अपने नशे बैगरह के खर्चे के लिए ही रेलवे का केबल चोरी कर रहा था।

वही वह रेलवे का सिग्नल केबल के तार को निकालकर चलते -फिरते कबाड़ी को बेच देता था। बरामद रेलवे सिग्नल केबल का अनुमानित मूल्य लगभग 3 हजार रुपए ऑका गया है।