ग्रीन डे के अवसर पर पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
पटना, (अजीत). कुमुदिनी शिशु विद्या मंदिर, पटना में शनिवार को ग्रीन डे के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं हरियाली के महत्व को समझाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत पौधारोपण से हुई, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या अंकिता कुमारी एवं ट्रस्ट की सचिव उषा कुमारी ने बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे. उन्होंने बच्चों को बताया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितने आवश्यक हैं तथा हर एक छात्र को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए वही छात्रों के बीच एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. प्रतियोगिता का विषय था ग्रीन एनवायरनमेंट. बच्चों ने अपनी कल्पनाओं को रंगों के माध्यम से जीवंत रूप दिया।

इस अवसर पर उषा कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण की शुरुआत हमें अपने घर और स्कूल से करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चों में बचपन से ही हरियाली और प्रकृति के प्रति प्रेम जगाना आवश्यक है. प्रधानाचार्या अंकिता कुमारी ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रीन डे केवल एक दिवस नहीं, बल्कि यह एक जागरूकता का प्रतीक है जो हमें प्रकृति के साथ सामंजस्य बैठाने की प्रेरणा देता है.कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।