संविधान हत्या दिवस’ संगोष्ठी में बोले डिप्टी सीएम, राजद पर भी साधा निशाना
आपातकाल लोकतंत्र पर काला धब्बा, कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करे, सम्राट चौधरी
फुलवारी शरीफ, अजित। पटना जिले के फुलवारी स्थित बिड़ला कॉलोनी में बुधवार को ‘संविधान हत्या दिवस’ के मौके पर आयोजित संगोष्ठी में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन भाजपा पटना जिला ग्रामीण मंडल द्वारा किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने 25 जून 1975 को लगाए गए आपातकाल को देश के लोकतंत्र पर एक काला धब्बा करार देते हुए कहा कि अब जबकि आपातकाल को 50 वर्ष होने को हैं, हर नागरिक को कांग्रेस की उस मानसिकता से अवगत कराना ज़रूरी है जिसने लोकतंत्र की हत्या कर तानाशाही थोप दी थी.उन्होंने कहा कि कांग्रेस के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान की शपथ ली, लेकिन उसी संविधान का गला घोंटकर देश में आपातकाल थोप दिया. इसे देश की जनता कभी नहीं भूल सकती।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि आपातकाल के समय लालू यादव ने समाजवादियों के साथ मिलकर जेल की यातना सही थी, आंदोलन किया था, लेकिन आज वे फिर उसी कांग्रेस की गोद में जा बैठे है।

मंच से संबोधित करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर आपातकाल के काले दिनों की हकीकत आम लोगों तक पहुंचाएं. यह केवल राजनीतिक विषय नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक चेतना की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भाजपा नेता भाई सनोज यादव ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया. आयोजन स्थल पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सम्राट चौधरी के उद्बोधन को गौर से सुना और संविधान की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई।