अजीत यादव कि रिपोर्ट
पटना। बुधवार की देर रात करीब 11:00 बजे पटना के बेली रोड स्थित हड़ताली मोड़ के पास तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायल को एंबुलेंस से पीएमसीएच भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। घटना के बाद फॉर्च्यूनर कार चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया।

फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है।घटना के बाद इलाके में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके।