अजीत कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र अंतर्गत कमरजी नया टोला गांव में करंट लगने से एक ठेला चालक की दर्दनाक मौत हो गई है. मृतक की पहचान 43 वर्षीय सुरेंद्र राय, पिता स्व आनंद राय के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र राय देर रात शौच के लिए अपने घर से बाहर निकले थे. रास्ते में हाईटेंशन तार टूट कर गिरा हुआ था, जिसमें विद्युत करंट प्रवाहित हो रहा था. अंधेरे के कारण सुरेंद्र राय तार की चपेट में आ गए और मौके पर ही तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने उन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मौके पर स्थानीय समाजसेवी संजीव शरद उर्फ गुड्डू सिंह पहुंचे और उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी. उन्होंने गौरीचक थाना पुलिस, विद्युत विभाग और अनुमंडल पदाधिकारी को घटना की जानकारी दी और सरकारी मुआवजे की मांग की।

गुड्डू सिंह ने प्रशासन से आग्रह किया कि मृतक परिवार को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय जूनियर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल को भी घटना की जानकारी दे दी गई है. गांव में इस हादसे के बाद शोक का माहौल है और लोग प्रशासन से दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.