फुलवारी में महादलित महिला की मौत पर संतावना देने पहुंचे पूर्व विधायक अरुण मांझी
हवा हवाई से गिरने और हाईवा से कुचले जाने से महिला की हुई थी मौत
“मिशन नौनिहाल सम्मान” ने उठाया बच्चों की शिक्षा का जिम्मा
फुलवारी शरीफ,अजीत । फुलवारी विधान सभा क्षेत्र के पलंगा गंजपर स्थित महादलित टोला की रहने वाली बचनी देवी की एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, वे किसी जरूरी कार्य से ई-रिक्शा से जा रही थीं, तभी बेऊर-बघरा रोड पर नदियावां के पास अचानक टोटो से गिर गईं। उसी समय तेज रफ्तार से गुजर रहे एक हाईवा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक अरुण मांझी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे।

उन्होंने मृतका के पति करीमन मांझी, सास सुगवा देवी सहित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी और फोन पर संबंधित पदाधिकारियों से बातचीत कर तत्काल सरकारी सहायता दिलाने की व्यवस्था की. पूर्व विधायक अरुण मांझी ने कहा कि मिशन नौनिहाल सम्मान” के संस्थापक-संरक्षक सुखदेव सिंह ने बचनी देवी के बच्चों की शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी उठाने की घोषणा की है.।

उन्होंने बताया कि बच्चों को मैट्रिक बोर्ड तक की पढ़ाई के लिए किताबें, कॉपियाँ और अन्य शैक्षणिक सामग्री निःशुल्क दी जाएगी.शीघ्र ही मिशन नौनिहाल सम्मान की तीन सदस्यीय टीम पीड़ित परिवार से मिलकर सहायता प्रक्रिया शुरू करेगी.सुखदेव सिंह, जिन्हें सर्वोच्च मानवाधिकार संरक्षण सम्मान मिल चुका है और जो यूनिसेफ के स्थायी सहयोगी सदस्य भी हैं,

ने कहा कि “एक मां चली गई, लेकिन उसकी संतान का भविष्य हम सबकी ज़िम्मेदारी है.उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे भी हर संभव मदद दी जाएगी. इस मौके पर ग्राम खडिंहा गंजपर के गणौरी मांझी, श्रवण मांझी, रूबी देवी, नगनी देवी, भुनेस मांझी सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे.