BiharENTERTAINMENTLife StyleNationalPatnaPOLITICS

भाकपा-माले का छठा सम्मेलन सम्पन्न, बदले बिहार का लिया संकल्प

अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। बदलो सरकार, बदलो बिहार – साम्प्रदायिक फांसीवादी ताकतों को ध्वस्त करो, भाकपा-माले को मजबूत करो” के नारे के साथ भाकपा-माले फुलवारी प्रखंड का छठा सम्मेलन रविवार कि देर शाम सिया राम वाटिका, हौल गंज में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में केंद्र सरकार पर सेना का भगवाकरण करने और भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ने वाले बयानों की निंदा की गई.
बिहार सरकार पर वादा खिलाफी और गरीबों पर बुलडोजर चलाने का आरोप लगाते हुए भाकपा-माले ने महागठबंधन की सरकार बनाने और जनता के सवालों पर संघर्ष तेज करने का संकल्प दोहराया.सम्मेलन का उद्घाटन फुलवारी विधायक कामरेड गोपाल रविदास ने किया, जबकि प्रवेक्षक कामरेड जय प्रकाश पासवान थे.कामरेड प्रहलाद पासवान ने झंडोत्तोलन किया।


पहलगांव आतंकी हमले, अहमदाबाद विमान दुर्घटना और इनकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव कामरेड पंचम मांझी की स्मृति में दो मिनट का मौन रख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। सम्मेलन में नसरीन वानो भी अतिथि के रूप में उपस्थित रही।

15 सदस्यीय नई प्रखंड कमेटी निर्वाचित हुई जिसमें प्रखंड सचिव गुरुदेव दास को सर्वसम्मति से चुना गया.
अन्य सदस्यों में साधु शरण प्रसाद, देवी लाल पासवान, कामरेड शरीफा मांझी, अनिल कुमार, चंद्रवंशी, मंटु साह, ललिन पासवान, जन्मे जय भोला चौधरी, निर्मला देवी, राजनीति देवी, मो० सफीक, संजय ठाकुर, कुनाल दास, कामेश्वर पंडित शामिल हैं.कार्यक्रम में कामरेड छोटन मांझी, लखन पासवान, छोटन ठाकुर, कवीनद्र यादव, लखीचंद दास, जय राम साव, तौकीर आलम, घनश्याम मांझी, रिसी देव मौजूद रहे.

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button