विकास का प्रमाण बना खेल भवन
मैनपुर में डॉo लोहिया क्लब का कार्य शुभारंभ
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। फुलवारी विधानसभा क्षेत्र के मैनपुर गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत डॉo राम मनोहर लोहिया खेल क्लब भवन का कार्य शुभारंभ विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह के पार्षद निधि से शुरू किया गया।

उद्घाटन समारोह के बाद आंवला का पौधा लगाकर वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत अध्यक्ष रामबाबू प्रसाद और संचालन प्रखंड अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह ने किया। मौके पर मौजूद श्याम रजक का
ग्रामीणों ने फूल माला से स्वागत किया।

वही श्याम रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण युवाओं को आगे लाने के लिए खेल भवनों का निर्माण हो रहा है। इस अवसर पर रविन्द्र प्रसाद सिंह, आसिफ कमाल, प्रिय रंजन पटेल, रामप्रवेश सिंह, राजू रजक, कमलेश सिंह, मुन्ना चौधरी, अजय कुमार सहित कई जदयू नेता, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।