भाकपा माले का छठवां प्रखंड सम्मेलन संपतचक मे संपन्न
संघर्ष और संकल्प का दिया गया संदेश
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। रविवार को लालू-नीतीश सभागार सामुदायिक भवन, संपतचक में भाकपा माले का छठवां संयुक्त प्रखंड सम्मेलन आयोजित हुआ।
सम्मेलन की शुरुआत 2 मिनट का मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए नागरिकों, शहीद भारतीय सैनिकों व भाकपा माले के दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की गई।

शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य व अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सचिव उमेश सिंह ने किया। सम्मेलन में 17 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सत्यानंद कुमार को सर्वसम्मति से सचिव चुना गया।

प्रतिनिधि सत्र को रामावतार दास, संदीप कुमार यादव, वीरेन्द्र दास, सुरेन्द्र दास, संजय दास, केवल राम, धनराज पासवान, लक्ष्मी कुमार, सरोज रविदास ने संबोधित किया.
नवगठित कमेटी में शंकर राय, धनपत दास, सुधीर पासवान, सुकेश कुमार, कलु दास, सुरेश चंद्र ठाकुर, शिवजी सिंह, विजय कुमार को सदस्य बनाया गया।

जगदीश आर्य और राम कुमार अकेला ने भी संबोधित करते हुए सरकार की विफलताओं पर निशाना साधा और लाल परचम के साथ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। सम्मेलन को सम्मेलन का संचालन परमानंद प्रियदर्शी, रसमणि देवी और सुरेश सिंह ने किया। पर्यवेक्षक की भूमिका में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य एवं फतुहा प्रखंड सचिव शैलेन्द्र यादव मौजूद रहे। इस मौके पर सुमा देवी, वरती देवी, मुन्ना कुमार, मंटू दास, वीरेन्द्र राम, अखिलेश कुमार, बिजेन्द्र पंडित सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।