पटना-गया रोड पर बड़ा हादसा, ट्रैक्टर समेत नदी में गिरा चालक कि मौके पर मौत
गौरीचक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए पूनपुन नदी में समा गया ट्रैक्टर
अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ। बुधवार को राजधानी पटना के पटना-गया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना गौरीचक पुल के पास की है, जहां तेज रफ्तार में जा रहा ट्रैक्टर नियंत्रण से बाहर होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ सीधे पूनपुन नदी के गहरे गड्ढे में जा गिरा। हालांकि नदी में फिलहाल पानी ज्यादा नहीं था, लेकिन ऊंचाई से गिरने की वजह से 52 वर्षीय अशोक पासवान की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। गौरीचक थाना पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया। पुलिस ने क्रेन की मदद से पहले शव और फिर ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया। हादसा इतना भयानक था कि कुछ देर के लिए सड़क पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।

काफी देर तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी।
ट्रैक्टर के पंजीयन नंबर के आधार पर जब मालिक का पता लगाया गया, तब चालक की पहचान अशोक पासवान, निवासी पोठही गांव (पुनपुन) के रूप में हुई।
जैसे ही यह खबर उनके परिवार तक पहुंची, घर में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते मृतक के परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए, जहां मातमी माहौल बन गया।

थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि अशोक पासवान ट्रैक्टर लेकर सुबह किसी काम के लिए निकले थे।
उसी दौरान संभवतः तेज रफ्तार के कारण उनका नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रैक्टर सीधे पुल से नीचे गिर गया।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रैक्टर पर और कोई सवार था या नहीं।