BiharENTERTAINMENTHEALTHLife StylePatna

बदलाचक में विशेष विकास शिविर, 13 लाभुकों को बांटे गए जन्म प्रमाण पत्र

अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। डॉ० अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत “हर टोला हर परिवार हर सेवा” कार्यक्रम के अंतर्गत फुलवारी शरीफ प्रखंड के परसा पंचायत स्थित बदलाचक टोले में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर का निरीक्षण जिला कल्याण पदाधिकारी राणा बैद्यनाथ कुमार सिंह ने किया।

शिविर में जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा 13 लाभुकों के बीच जन्म प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर उन्होंने सरकार की “हर टोला हर परिवार हर सेवा” कार्यक्रम के तहत लाभुकों से फीडबैक भी लिया।

पदाधिकारी ने शिविर की समुचित तैयारी और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और इसके सफल आयोजन की सराहना की।

शिविर के सफल संचालन में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार शर्मा, विकास मित्र विजय भूषण कुमार, विपिन कुमार चौधरी, कुमारी सीमा चौधरी, कुमारी रेशम, बजरंग लाल, अविनाश कुमार, मनोज कुमार चौधरी तथा नगर विकास मित्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button