महाबलेश्वर में आयोजित ओपन नेशनल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग में बिहार टीम का शानदार प्रदर्शन
बिहार के खिलाड़ियों की ऊंची उड़ान, महाबलेश्वर में दिखाया दम, अब पटना भी करेगा नेशनल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग का आयोजन
पटना से अजीत यादव कि रिपोर्ट
पटना। महाराष्ट्र के महाबलेश्वर में आयोजित ओपन नेशनल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग चैंपियनशिप 2025 में बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य को गर्व का अवसर दिया है. मैपरो गार्डन में हुई इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में बिहार के खिलाड़ियों ने न सिर्फ दमदार भागीदारी निभाई बल्कि अपने खेल से यह साबित कर दिया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबला करने में पूरी तरह सक्षम हैं। सिमरन कुमारी ने लीड क्लाइम्बिंग के महिला वर्ग में आठवां स्थान प्राप्त किया जबकि आदित्य कुमार ने पुरुष वर्ग में पांचवां स्थान हासिल किया. इनके अलावा बिट्टू कुमार, शिवांगी कुमारी, शांभवी कुमारी और आनिश कुमार जैसे कई अन्य प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भी प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व किया।

बिट्टू कुमार का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा जिन्हें खेल विशेषज्ञ भविष्य का चमकता सितारा मान रहे हैं। स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सैयद अबादुर रहमान ने बताया कि बिहार के खिलाड़ियों ने लगातार अभ्यास और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है।

इस प्रतियोगिता ने टीम को महत्वपूर्ण अनुभव दिया है जिससे आगामी मुकाबलों की तैयारी को नई दिशा मिलेगी. सबसे खास बात यह है कि अब स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार पटना में एक राष्ट्रीय स्तर की स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता आयोजित करने की योजना बना रहा है. यह आयोजन न केवल राज्य के खिलाड़ियों को घर पर ही राष्ट्रीय मंच पर खेलने का अवसर देगा, बल्कि बिहार को देशभर के स्पोर्ट क्लाइम्बिंग नक्शे पर और भी मजबूत उपस्थिति दिलाएगा.