पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का किया पर्दाफाश
दानापुर। दानापुर पुलिस ने अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। वही पुलिस ने साइबर ठग गिरोह के आठ सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठग गिरोह के सदस्य माेकरी अरवल के निरंजन कुमार, काजीचक रासीमपुर अरवल के दीपक कुमार, अरवल के आर्यन राज , प्रिंस कुमार राजा, हथियौरी पकडीवरमा नवादा के विक्की कुमार, मिरिविद्या चक्रवाय वारिसलीगंज नवादा के सत्येंद्र प्रसाद व रसनपुर जमालपुर वारिसलीगंज नवादा के आयुष कुमार निवासी है।

गिरफ्तार सदस्यों के पास से नगद राशि 43, 200 रूपये, 10 स्मार्ट फोन, एक बाइक, एक कार , विभिन्न बैंकों के 25 एटीएम कार्ड, एचडीएससी बैक एक आईडी कार्ड , पेटीएम कंपनी के दो पीस स्कैनर मशीन, विभिन्न बैंक के 6 पासबुक, 3 पेनकार्ड , 4 आधार कार्ड, एक मोटर आइडी कार्ड , पेटीएम कंपनी का स्कैनर व दो सीम कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। सोमवार को एएसपी भानू प्रताप सिंह ने पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि अंतरराज्यीय साइबर गिरोह के सदस्यों पटना, नवादा, अरवल जिले से संचालित करते है।

एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी टीम गठित किया गया है। गठित टीम ने गिरोह के मुख्य सदस्य निरंजन कुमार को नासरीगंज पुलिस चौकी के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार निरंजन के निशानदेही पर टीम ने अरवल, नवादा व वारिसलीगंज से गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर ठग गिरोह द्वारा बिहार के अलावे राजस्थान,जयपुर, आंध्र प्रदेश व तेलगांना समेत अन्य राज्यों में नेटवर्क चलता था। एएसपी ने कहा कि गैंग के सदस्य पटना नवादा अरवल जिला के रहने वाले है। यह लोग नालंदा जिले के लोगों को अपने झांसे में लेकर उसका अकाउंट खरीद लेते थे और पैसे देने के लालच देकर उसके अकाउंट का इस्तेमाल करते थे।

गिरफ्तार साइबर ठगों ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि लॉटरी लगने वालों को पैसे देने के नाम पर लालच देकर, लोन से पैसा दिलाने, गाड़ी खरीदना और अपने आप को आर्मी का जवान बाताकर सामान बेचने के नाम पर उन्हें लिंक भेजता था और उसे लिंक पर जब कोई क्लिक करता था तो उसका अकाउंट खाली हो जाता था। यही नहीं इन लोगों द्वारा केवाईसी अपडेट कराने, डेबिट कार्ड बंद होने, गेम एप पर बोनस के नाम पर लालच देकर लोगो का बैंक डिटेल हासिल कर लेते थे। इसके बाद ऑनलाइन ठगी करते थे। एएसपी ने बताया कि राजस्थान के कोतवली थाने में 90 हजार का साइबर ठगी का मामला दर्ज किया गया है, जो नवादा में खाता से निकासी किया गया था। गिरफ्तार निरंजन कुमार नासरीगंज पुलिस चौकी के पास फर्जी पता पर रहकर गिरोह का संचालित करता था। एएसपी ने बताया कि जयपुर व आंध्र प्रदेश पुलिस से संपर्क किया जा रहा है।फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार ठग से पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।