समर कैंप के पहले दिन बच्चों ने सीखा मस्ती के साथ कौशल विकास
फुलवारी शरीफ। बिरला कॉलोनी स्थित आर्ट पीडिया के समर कैंप की शुरुआत सोमवार को धमाकेदार अंदाज में हुई। पहले दिन बच्चों ने न केवल मस्ती की, बल्कि जीवन उपयोगी कौशल जैसे हस्तशिल्प और व्यवसायिक कौशल सीखने का अनूठा अनुभव भी प्राप्त किया।

प्रशिक्षकों ने बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से रचनात्मकता और कौशल विकास के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम में बच्चों ने नए कौशल सीखते हुए अपनी प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया।

इन गतिविधियों का उद्देश्य न केवल बच्चों का मनोरंजन करना ही नहीं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और रचनात्मक बनाना भी है।

कार्यक्रम का संचालन आर्ट पीडिया की संस्थापक अनिता गुप्ता ने करते हुए बताया कि यह हमारा समर कैंप में विभिन गतिविधियाँ सात दिनों तक चलेगा जिसमे , “हमारा लक्ष्य बच्चों को मस्ती के साथ-साथ कौशल विकास का ऐसा प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करना है, जो उनके भविष्य को संवारने में मददगार साबित हो।”

समर कैंप में बच्चों के उत्साह और सक्रिय भागीदारी को देखकर यह स्पष्ट हो गया कि यह प्रयास न केवल शिक्षाप्रद है, बल्कि अत्यंत प्रेरणादायक भी है। मौके पर अनिता गुप्ता के साथ विवेक राज, बिक्की, नेहा कुमारी और सुनीता कुमारी जैसे अनुभवी प्रशिक्षक भी मौजूद थे।