BiharENTERTAINMENTLife StylePatnaTechरोजगार
स्त्री (stree) प्रोजेक्ट के तहत 39 महिलाओं को मिली इलेक्ट्रिक साइकिल
फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारीशरीफ, पटना. 29 मई को जीविका के स्त्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत निष्ठा संकुल स्तरीय संघ द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम पहल की गई।

इस अवसर पर 39 महिलाओं को इलेक्ट्रिक साइकिलें वितरित की गईं, जिससे उनकी आजीविका, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच सुगम हो सके।

कार्यक्रम में जीविका की प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुरुचिकान्त मणि ने इसे “ग्रीन और सस्टेनेबल ट्रांसपोर्ट” की दिशा में सराहनीय कदम बताया।उन्होंने कहा कि यह पहल महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय समन्वयक श्रवण कुमार, अनुराग सिंह, सामुदायिक समन्वयक निधि कुमारी समेत कई जीविका दीदियां और निष्ठा संकुल संघ की अध्यक्ष रिंकी देवी मौजूद रहीं।