ENTERTAINMENTLife StylePatnaPOLITICS

श्रवण कुमार दूसरी बार फुलवारी शरीफ प्रखंड राजद अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट

फुलवारी शरीफ। गुरुवार को पटना जिला के फुलवारी शरीफ विधानसभा में गंज पर सियाराम मैरेज हॉल में श्रवण कुमार दूसरी बार फुलवारी शरीफ प्रखंड राजद अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए।

फुलवारी शरीफ प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने शांति पूर्वक संपन्न कराया। सरवन कुमार के अध्यक्ष बनने पर फुलवारी प्रखंड के राजद के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद प्रभात कुमार उर्फ राजा चौधरी एवं संचालन हरि नारायण यादव ने किया था।

मौके पर प्रभारियों ने संगठन विस्तार को लेकर फुलवारी शरीफ विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय बैठक भी की। इस बैठक में पाटलिपुत्र लोकसभाअंतर्गत फुलवारी शरीफ विधानसभा के प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव बिहार के युवाओं के लोकप्रिय युवा नेता सह उप मुख्यमंत्री बिहार तेजस्वी प्रसाद यादव ने फिरकापरस्त सामंतवादी ताकतों के खिलाफ जो मुहिम चलाई है उसको अमलीजामा पहनाने के लिए संगठन को धारदार एवं सशक्त बनाने की आवश्यकता है।


इस महत्वपूर्ण बैठक में राजद के प्रदेश सचिव जेम्स यादव, फुदेना रविदास, डॉ सुनील यादव, जिला परिषद दीपक मांझी, दिनेश रजक, कैश अनवर, सुरेन्द्र यादव, प्रमोद यादव, मोहम्मद इमाम, सूरज चंद्रवंशी , संजय कुमार सुधीर कुमार, सिद्धनाथ यादव,विनोद यादव, राम बाबू रविदास, दिलीप यादव, हेमू रजक, राजू कुमार मंटू मुखिया, अजय कुमार पंचायत अध्यक्ष नवलेश कुमार, मोहन मंडल, राजकिशोर, मुन्ना, जागतानंद प्रसाद, टिंकू कुमार, विमल चंद्रवंशी, मिर्त्युजय कुमार पिंटू कुमार, सुधीर पासवान,राम अनुज, विक्की यादव, संतोष कुमार , सिद्धि बाबू, रौनित यादव, अरुण यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button