फुलवारी शरीफ से अजीत यादव कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ । भारतमाला प्रोजेक्ट के अंतर्गत पटना जिले के गौरीचक के सैदनपुर इलाके से होकर गुजर रहे प्रस्तावित हाईवे निर्माण को लेकर शनिवार को किसानों का उग्र विरोध देखने को मिला. किसानों का आरोप है कि इस परियोजना के तहत अधिग्रहित की जा रही जमीन का उचित मुआवजा अब तक नहीं दिया गया है. कई किसानों को या तो मुआवजा नहीं मिला है या फिर एक ही प्लॉट में अलग-अलग दर निर्धारित कर अन्याय किया गया है।

इसे लेकर इलाके में भारी असंतोष व्याप्त है। शनिवार को जैसे ही निर्माण कार्य के लिए मिट्टी भराई शुरू की गई, स्थानीय किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पटना सिटी से जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। डीएसपी सदर पटना-2 सत्यकाम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारियों की मौजूदगी में मिट्टी भराई का काम शुरू कराया गया, जिसका किसानों ने जोरदार विरोध किया।

किसानों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करते हुए साफ कहा कि जब तक सभी प्रभावित किसानों को परियोजना के अनुसार पर्याप्त और न्यायसंगत मुआवजा नहीं दिया जाएगा, तब तक किसी भी हाल में काम नहीं होने दिया जाएगा।दिनभर चले इस प्रदर्शन के दौरान किसानों के प्रतिनिधि नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।वहीं, जिला प्रशासन और पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में भी ले लिया और निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार स्थानीय ग्रामीणों को समझाने-बुझाने की कोशिश करते रहे। बावजूद इसके, इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।