BiharCrimeHEALTHLife StylePatna

खगौल आ रही बीआरटीसी कि बस ने महिला को कुचला महिला की हुई दर्दनाक मौत 

खगौल। सोमवार को 11:30 बजे दिन के आस पास दानापुर के आ रही खगौल थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। जहा तेज रफ्तार बीआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने एक महिला को कुचल दिया।

जिससे उसकी मौके पर दर्दनाक ही मौत हो गई। वही घटना के बाद बस ड्राइवर बस मौके पर छोड़ फरार हो गया। मृतका की पहचान गाड़ीखाना निवासी अरुण पासवान की पत्नी 45 वर्षीय कलावती देवी के रूप में हुई है। मृतका दूसरों के घर में चूल्हा चौका काम करती थी।

घटना से गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगो ने बस की शीशा को तोड़फोड़ करते हुए आक्रोशित लोगों ने सरक पर आगजनी कर दानापुर सगुना मोड़ को जाम कर दिया। वही मौके पर मौजूद लोगो ने जमकर बबाल काटा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची खगौल पुलिस लोगो को समझाने बुझाने में जुटी हुई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतका दूसरे के घर में चूल्हा चौका का काम कर घर लौट रही थी। जैसे ही वह अपने घर के पास पहुंची और रोड क्रॉस करने  वाली थी। उसी दरम्यान दानापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बीआरटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने उसे बेदर्दी से कुचल दिया। जिसमें वह पिछले चक्के में फंस गई।

जिसके उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में बैठे पैसेंजर स्थानीय लोगों की माने तो इस रास्ते में बस ड्राइवर बहुत तेज गति से बस चलाते है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। गाड़ी में बैठे सभी पैसेंजर सुरक्षित बस से उतर कर अपने गंतव्य पर चले गए।सूचना पाकर खगौल थानाध्यक्ष कुमार रौशन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

Advertisement

मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने लगे। वही आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग मुआवजे की मांग करते हुए लगातार हंगामा करते रहे। घटना के 3 घंटे बाद दानापुर के एसी अनु प्रताप सिंह मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगो को समझा बुझा कर मृतक के शरीर को दानापुर अनुमंडल अस्पताल पोस्टमार्टम भेज दिया और सड़क जाम को हटवाया। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button