दानापुर खगौल स्थित दुकानों पर चला बुलडोजर
दानापुर से नीरज की रिपोर्ट
गुरुवार को दानापुर खगौल स्थित 17 दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया। आपको बता दे कि दानापुर खगौल रोड स्थित सरकारी जमीन पर दबंगों ने अतिक्रमण कर मार्केट बनाकर दुकान बना लिया गया था।

इसको लेकर गुरूवार को अनुमंडल प्रशासन के निर्देश के आलोक में अंचल प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से तीन बुलडोजर लेकर मार्केट के 17 दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया है। इस संबंध मे दानापुर सीओ चंदन कुमार ने बताया कि एसडीओ व एएसपी को शिकायत मिला था कि खगौल रोड में सरकारी जमीन पर मंदिर बना लिया और उसी के आडे में सरकारी जमीन पर मार्केट बनाकर 17 दुकान पक्का बनाया गया है।

सीओ ने बताया कि एसडीओ निर्देश के आलोक मे जमीन का नापी कराया गया और नापी में पता चला कि 8 डिसमिल सरकारी जमीन है। जिस पर अतिक्रमणवाद चलाया गया और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को पहले नोटिस भेजा गया था । नोटिस के बाद दुकानदारो द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नही कराया गया। जिसके बाद नगर परिषद प्रशासन व खगौल पुलिस के सहयोग से खगौल रोड स्थित ददन हांडी के पीछे सरकारी जमीन पर मार्केट मे 17 दुकानों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।

अभियान में नगर परिषद के नगर प्रबंधक , खगौल थानाध्यक्ष रोशन कुमार व पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल शामिल थे। वही इस मामले में एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि खगौल रोड में सरकारी जमीन पर दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर मार्केंट बनाकर 17 दुकानें बना लिया गया था। जिससे अंचल व नगर परिषद प्रशासन के सहयोग से सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बने मार्केंट में बने 17 दुकानों का बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।