BiharCrimeENTERTAINMENTLife StylePatnaरोजगार
सेना में बहाली के नाम पर 6 लाख रूपये ठगने वाला गिरफ्तार
दानापुर से नीरज की रिपोर्ट
दानापुर। गुरुवार को सेना के एम०ई०एस० में बहाली के नाम पर 6 लाख रूपया ठगने के मामले में स्थानीय पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ठग चारवाही चकवा भोजपुर निवासी भरत राम है।

इस संबंध मे दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि सेना के पूर्व हवलदार अमर कुमार के द्वारा सेना मे एम०ई०एस० में बहाली के नाम पर छः लाख रूपया ठगने के आरोप में लिखित आवेदन दिया गया। जिसके आधार पर दानापुर थाना में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस के अनुसंधान के क्रम में गुरूवार को आर्मी इन्टेलिजेंस ब्यूरो के सूचना के आधार पर कांड के अभियुक्त ठग चारवाही चकवा भोजपुर निवासी भरत राम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।