परिवार परेशान, पूर्व विधायक अरुण मांझी ने की पहल
फुलवारी शरीफ से अजीत कि रिपोर्ट
फुलवारी शरीफ, पटना. ट्रांसफार्मर फटने से गंभीर रूप से झुलसी अंजलि कुमारी के इलाज के लिए अब तक कोई सरकारी आर्थिक सहायता नहीं मिलने से पीड़ित परिवार बेहद परेशान है. इलाज के लिए पैसे नहीं होने के कारण बच्ची की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. परिवार वाले इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली है।

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व विधायक अरुण मांझी आज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मिलकर उनकी समस्या को गंभीरता से सुना और जिला प्रशासन व विद्युत विभाग के अधिकारियों से त्वरित हस्तक्षेप करने की मांग की.अरुण मांझी ने कहा कि यह घटना प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है और पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा और बच्ची के इलाज के लिए आवश्यक सहयोग मिलना चाहिए. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को लेकर उच्च स्तर तक बात करेंगे और तब तक प्रयासरत रहेंगे जब तक पीड़ित परिवार को न्याय और सहायता नहीं मिल जाती। उल्लेखनीय है कि दिनांक 10 मई 2025 को फुलवारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बघपुर के पुनपुन बांध पर अचानक ट्रांसफार्मर फटने की घटना में दो महिलाओं की जलकर मौत हो गई थी. इसी हादसे में अंजलि कुमारी नामक किशोरी बुरी तरह झुलस गई थी, जिसकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है।

घटना के इतने दिन बाद भी प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार को किसी प्रकार की सहायता न मिलना चिंता का विषय है. इस मौके पर अरुण मांझी के साथ रंजीत पटेल, सौरभ प्रियदर्शी, मनटुन कुमार सहित कई स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे. सभी ने संयुक्त रूप से प्रशासन से मांग की कि पीड़ित बच्ची का इलाज तुरंत कराया जाए और परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए.