तीसरे दिन अतिक्रमण पर चल प्रशासन का बुलडोजर
दानापुर से नीरज कि रिपोर्ट
दानापुर। नगर को स्वच्छ सुंदर और जाम से निजात दिलाने को लेकर तीसरे दिन शुक्रवार को नप प्रशासन ने आनंद बाजार व मुबारकपुर तक बुलडोजर चला. डीएम व एसडीओ आदेश के बाद नगर परिषद प्रशासन की टीम ने पुलिस बलों के सहयोग आनंद बाजार से मुबारकपुर तक टाउन क्लिन ऑपरेशन चलाया.घंटाे तक चले व्यापक रूप से अभियान में. बुलडोजर से झोपडियों व गुमटी को ध्वस्त किया गया है।

अभियान नप के ईओ पंकज कुमार के नेतृत्व में चलाया गया. अभियान में नगर प्रबंधक अमरेंद्र कुमार व ब्रजेश सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ आनंद बाजार से मुबारकपुर तक सडक के किनारे से अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया. उन्होंने बताया कि पूरे नगर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जायेगा और नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाया जायेगा. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और दोबारा अतिक्रमण करने वालों से जुर्माना वसूला जायेगा. साथ ही कानूनी कारवाई की जायेगी.अभियान में सफाई निरीक्षक संजय कुमार व पुलिस बल शामिल थे.