जमीन का जमाबंदी नही होने पर दो लोगों ने किया सीओ के साथ हाथपाई
दानापुर से नीरज कि रिपोर्ट
दानापुर। जमीन का जमाबंदी नही होने पर रूपसपुर के दो लोगों ने सीओ के साथ हाथपाई करते हुए हंगामा करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. यह घटना शुक्रवार को दोपहर में थाने के अंचल कार्यालय में तैनात सीओ चंदन कुमार के साथ घटी है. घटना के बारे में रूपसपुर निवासी विजय यादव व धर्मवीर यादव ने बताया कि रूपसपुर ओबर ब्रिज के नीचे 10 कट्टा जमीन है. जिसका प्लांट संख्या 660 और खाता संख्या 682 है. उन्होंने बताया कि जमीन का जमाबंदी करने के लिए सीओ के एक सहयोगी रूपसपुर के रहने वाले राहुल कुमार के माध्यम से कैश एक करोड राशि दिया था. जमाबंदी करने के बाद पुन: शुन्य कर दिया गया है. जब जमाबंदी नही हुआ तो दिये हुए एक करोड रूपये मांगने गये थे.इस पर सीओ ने देने से इंकार कर दिया और गलत जमीन का कागजात बताया और भागा दिया. कार्यालय में हंगामा करने के आरोप लगाते हुए पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सीओ चंदन कुमार ने बताया कि जमीन के मामले में एसडीएम के आदेश पर धर्मवीर यादव के भाई धनंजय यादव को जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि झूठे आरोप लगाया जा रहा है.

गलत जमीन का कागजात पर जमाबंदी करने के लिए दबाब बनाकर कार्यालय में हंगामा करने लगा था. जिससे पुलिस को बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. थानाध्यक्ष पीके भारद्वाज ने बताया कि सीओ चंदन कुमार द्वारा कोई लिखित आवेदन नही दिया गया है. जिससे दोनों को थाना से ब्रांड भराकर छोड दिया जायेगा.