रेलवे ट्रैक से युवक का शव बरामद

परिजनों ने हत्या कर शव फेंकने का लगाया आरोप,
6 महीने पहले ही हुई थी शादी
दानापुर से अजित कि रिपोर्ट
दानापुर। रूपसपुर थाना क्षेत्र में एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फैल गई। शुक्रवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने पाटलिपुत्र रेलवे लाइन पर शव देखा। मृतक की पहचान रेलवे लाइन के पास झोपड़पट्टी निवासी 20 वर्षीय प्रदीप कुमार उर्फ राहुल उर्फ चूहा के रूप में हुई। मृतक के भाई विक्रम ने बताया कि प्रदीप की शादी 6 महीने पहले हुई थी। कल शाम शंभू बिंद के बेटे अजय कुमार ने फोन कर प्रदीप को घर से बुलाया था। सभी ने एक साथ शराब पी। देर शाम तक प्रदीप घर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद मिला। शव के सिर पर गहरे चोट के निशान हैं और पूरा शरीर काला पड़ा हुआ है।

परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंकने का आरोप लगाया है। रूपसपुर पुलिस और रेलवे पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर विवाद के बाद, आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को रूपसपुर ROB पर रखकर दानापुर-बेली रोड को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर पहुंची दानापुर ट्रैफिक पुलिस और रूपसपुर पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है।