दानापुर से नीरज कि रिपोर्ट
दानापुर। पिछले सोमवार को दियारा में तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पीएमसीएच में इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई. थानाध्यक्ष मनीष कुमार आंनद ने बताया कि दियारा के फुटानी बाजार निवासी तीन साल की मासूम बच्ची को खेलने के दौरान मकई खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया गया था।

ग्रामीणों ने दुष्कर्मी वासुदेव महतो को पकड़ कर जमकर पिटाई कर अधमरा कर दिया गया था और इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है. मृतक वासुदेव महतो गंगहरा नोनिया टोली निवासी है. जबकि बच्ची का इलाज चल रहा है।