BiharENTERTAINMENTGamesLife StyleNationalPatna

केंद्रीय विद्यालय खगौल ने मनाया  वार्षिकोत्सव 

बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध

खगौल। बुधवार को खगौल के केंद्रीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं डी आर एम, विद्यालय के प्रचार्य व दानापुर मंडल रेलवे प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप-प्रज्ज्वलन कर किया।

मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती स्निग्धा आनंद द्वारा वर्ष भर में की गई गतिविधियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे।

बच्चों द्वारा मनमोहक तरीके से प्रस्तुत की गई नृत्य अभिभावकों एवं दर्शकों का मन मोह लिया।

वही नाटक यमराज की अदालत ने दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयंत कुमार चौधरी ने विद्यालय द्वारा प्रकाशित पत्रिका ” उड़ान” का विमोचन किया।

Advertisement

उन्होंने अपने विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय की उपलब्धियों की प्रशंसा की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत भी किया गया। इनमें शैक्षिक उपलब्धियां, खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। वही विद्यार्थियों की प्रतिभा और उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वही इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक  मनोज कुमार,  जितेंद्र कुमार एवं सुनील बैरवा ने किया। इस अवसर पर सीनियर डी पी ओ अतुल कुमार, श्रीमती शालिनी चौधरी, डॉ श्रेया झा, रंगकर्मी नवाब आलम, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती स्निग्धा आनंद, शिक्षक, विद्यार्थी, अध्यापक एवं भारी संख्या में अभिभावक आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button