BiharCrimeHEALTHLife StylePatnaTravel

बालू से लदी नाव गंगा में डूबी, 2नाविक डूबे, 5 मजदूरों ने तैरकर बचाई जान

दानापुर से संजय कुमार की रिपोर्ट

दानापुर। रविवार को पीपापुल के पास से बालू लादकर नासरीगंज फक्ककर महतो घाट के लिए जा रहा नाव तेज हवा के चलते गंगा में असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में नाव पर सवार पांच मजदूर तैरकर एवं लोगों के सहयोग से बचा लिया गया। जबकी दो नाविक गंगा में समा गये। हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम गंगा में लापता दोनों नाविकों की तलाश में जुटी हुई है।

लापता नाविकों की पहचान दानापुर दियारा के कासिमचक निवासी काशी साव का 27 वर्षीय पुत्र राजा साव और हरसामचक निवासी शिवनाथ राय का पुत्र भोला राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि नासरीगंज स्थित फक्कर महतो घाट में निर्माण कार्य के लिए नाव द्वारा बालू लादकर पीपापुल घाट से लाया जा रहा था। नाव में दो नाविक के साथ 5 मजदूर सवार थे। फक्कर महतो घाट के करीब पहुंचने पर अचानक मौसम खराब हो गई और तेज हवा चलने लगी। गंगा में एकाएक उफान मच गया।

दोनों नाविक नाव को संभाल नहीं पाये और नाव पलट गई। हादसे के बाद घाट किनारे मौजूद कुछ लोगों की सहायता से 5 मजदूर तैरकर बाहर आ गये पर नाविक राजा एवं भोला गंगा के पानी में समा गये। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम को दी। जो मौके पर पहुंच दोनों नाविकों की तलाश में जुटे हुए है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही लापता राजा की पत्नी नीलम देवी अपने अबोध बच्चे के साथ घाट पर पहुंची व दहाड़ मारकर रोने लगी।

दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि दानापुर अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण को लेकर घाटों पर कार्य किया जा रहा है। उसी को लेकर नाव से बालू लाया जा रहा था। बालू लाने के दौरान नाव असंतुलित होकर गंगा में डूब गया है। दो लापता युवकों की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम प्रयास में जुट गई है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button