बीबीए की छात्रा ने कॉलेज हॉस्टल में फांसी लगाकर की आत्महत्या
दानापुर से संजय कुमार की रिपोर्ट
दानापुर। शनिवार को शाहपुर थाना क्षेत्र के मकदुमपुर स्थित आईएसएम कॉलेज के हॉस्टल में बीबीए की 19 वर्षीय छात्रा ने अपने कमरे में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया।

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के पहने वाले अनीश झा की पुत्री वर्षा कुमारी बीबीए फोर्थ ईयर की छात्रा थी। शनिवार की देर रात हॉस्टल की छात्राओं ने वर्षा का कमरा देर तक बंद देखा तो कई बार आवाज दी गई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद छात्राओं ने हॉस्टल वार्डन को सूचित किया। वार्डन के प्रयास के काफी प्रयास के बाद बाद भी दरवाजा नहीं खुला। अंत में दरवाजा तोड़कर देखा गया तो छात्रा गले में फंदा लगा पंखे से लटकी मिली। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

वहां मौजूद छात्राओं ने बताया कि वर्षा के कमरे में साथ रहने वाली छात्रा कुछ दिन पहले छुट्टी लेकर घर गई थी। कॉलेज प्रशासन ने इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।