दानापुर। 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम के पास कट्टर आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था, इस हमले में कई पर्यटकों की जान चली गई थी और कई अन्य घायल हो गए थे। इसको लेकर गुरुवार को पहलगाम में हुए आंतकी हमले में मारे गये लोगों के आत्मा के शांति को लेकर दानापुर व्यवहार न्यायालय मे एक शोकसभा आयोजित किया गया। पहलगाम में पयर्टकों पर हुए आतंकी हमले में मारे गये लोगों को व्यवहार न्यायलय के न्यायाधिशों, अधिवक्ताओं व कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

इस शोकसभा में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भूपेन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश रंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश स्वर्ण प्रभात, अनुमण्डल न्यायिक दण्डाधिकारी सुमित कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी मो. अरबाज अंसारी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार सिंह और चन्द्र भूषण कुमार राम स्मेत न्यायालय कर्मी एवं अधिवक्तागण शामिल थे।