राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत कैरियर मार्गदर्शन
खगौल ।गुरुवार को खगोल के जगत नारायण लाल कॉलेज मे राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप प्रशिक्षण योजना के अंतर्गत कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम इंजीनियर अखिलेश कुमार(BOPT)कोलकाता, उच्चतर शिक्षा विभाग, भारत सरकार के मार्गदर्शन मेंआयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्या प्रोफेसर मधु प्रभा सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में रोजगार एक चुनौती है। इसलिए रोजगार के प्रति जो अवसर मिले उसका लाभ अवश्य लेना चाहिए।

उन्होंने बच्चों को इस स्कीम से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया ।NATS की ATPO डॉ स्वेता कुमारी ने NATS में रजिस्ट्रेशन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक इंजीनियर अखिलेश कुमार ने NATS के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा अप्रेंटिसशिप के रूप में कैसे छात्रों का रजिस्ट्रेशन होगा तथा उसका क्या लाभ होगा? इसके बारे में बताया। इस कार्यक्रम में प्रोफेसर निखिल कुमार सिंह,प्रोफेसर दिलीप कुमार,प्रोफेसर नागेंद्र कुमार शर्मा, डॉ किरण बाला,डॉ अवंतिका कुमारी तथा डॉ कोणार्क विष्ट उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओ ने काफी उत्साह से भाग लिया।