ENTERTAINMENTLife StylePatnaरोजगार
स्टेशनरी दुकान से उठा रहे हैं क्षेत्र के लोग लाभ
दानापुर के सुल्तानपुर कोईरीटोला नियर कुशवाहा पंचायत भवन दानापुर कैंट की ए एंड एन स्टेशनरी एंड गिफ्ट आइटम नाम की दुकान अपने क्षेत्र मे धूम मचा रही है इस दुकान में स्टेशनरी के हर एक आइटम के साथ किताब एवं खिलौने की भी अच्छी रेंज देखी जा सकती है।

दुकान के मालिक अमित कुमार ने बतलाया कि इस दुकान मे होलसेलर रेट मे सारे आइटम रखे गए है। अमित ने आगे बतलाया कि कीमत कम रहने की के कारण इलाके के सारे स्कूल व क्षेत्र के बच्चो का इस दुकान से लाभ उठा रहे है।

उन्होंने ने बताया कि इस दुकान में एक ऑफर भी चल रहा है अगर कोई ग्राहक इस दुकान से100 रुपया की खरीदारी करता है तो उसे एक निश्चित उपहार दिया जएगा। यह ऑफर 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू होगा।