आनंद मोहन की रपोर्ट
बिहटा। बिहार में एक दर्दनाक घटना प्रकाश में आया है, ताजा मामला राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के मदौही सोन नदी इलाके में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों में रो – रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थाना क्षेत्र के मौदही गांव के समीप शुक्रवार की सुबह सोन नदी में खेलने के दौरान दो बच्चे डूब गए। जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों बच्चों की डूबने से मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने को स्थानीय बिहटा थाना की पुलिस की टीम मौके पहुंची और स्थानीय लोग और गोताखोर की सहायता से दोनों शव को बाहर निकाला। इधर मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ एक साथ दो बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दोनों बच्चों की पहचान नौबतपुर थाना अंतर्गत के करजा गांव के रहने वाले है। शिव शंकर कुमार का 8 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार और 10 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है।

दोनों मृतक बच्चे सहोदर भाई हैं। लगभग चार से पांच दिन पहले दोनों बच्चे मौदही अपने नानी घर नानी को देखने आए थे। बिहटा थानाध्यक्ष राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि बिहटा थाना अंतर्गत मदौही सोन नदी में दो बच्चे की डूबने से मौत हुई है, मृतक दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। इधर घटना को लेकर मृतक बच्चे की मामा रमेश कुमार ने बताया कि आज सुबह में दोनों बच्चे सोन नदी के पास खेलने गए हुए थे। इसी दौरान पहले एक बच्चा डुबा उसी को बचाने में दूसरा भी डूब गया। दोनों भाई है और पांच दिन पहले नानी घर आए थे।