विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
आनंद मोहन की रपोर्ट
मनेर। विज्ञान दिवस और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को मनेर गांधी मैदान के समीप हिमालय इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी सह व्यंजन मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मनेर विधानसभा के पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी, अकैडमी डायरेक्टर राजीव कुमार राय, मुख्य अतिथि पवन कार्टूनिस्ट, स्कूल निदेशक नीरज कुमार ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन भाषण में पूर्व विधायक सूर्यदेव त्यागी एवं अकैडमी डायरेक्टर राजीव कुमार राय ने कहा कि छात्राएं हमेशा रचनात्मक सोच रखें।

विद्यार्थी हमेशा कुछ ना कुछ नया करने की सोचे। और इसी में अपनी ऊर्जा लगे। लगाए। तभी जाकर वह बेहतर कर सकते हैं। आज इनोवेशन का जमाना है। आजकल विज्ञान ने नए-नए आयाम गढ़े हैं। बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई है निश्चित आने वाला समय उनका होगा।

मुख्य अतिथि पवन कार्टूनिस्ट ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन का पालन भी अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि अनुशासन ही देश को महान बनाता है। उन्होंने छात्रों की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में जल संकट न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए एक गंभीर समस्या बन सकता है।

नौनिहाल ही देश के भविष्य हैं, उन्हें सही दिशा देने की जरूरत है ताकि वे आगे चलकर विकसित भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा सकें। इस अवसर पर आये हुए अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी की सराहना करते हुए बच्चों के प्रयासों की जमकर प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्षता स्कूल के निदेशक नीरज कुमार ने की। वहीं मंच संचालन सुधांश कुमार ने किया। मौके पर भाजपा नेता दिनेश सिंह, समाजसेवी संजीव कुमार, स्कूल के सचिव अरुण कुमार, प्रधानाध्यापिका अदिति सिंह, सुबोध सिंह, आर एन सिंह, एसपी सिंह, योगेंद्र सिंह, प्रभात सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।