खगौल।खगौल थाना क्षेत्र के गांधी स्कूल रोड सैदपुरा मोर के महावीर मंदिर के पास शनिवार को सरेशाम बाइक सवार तीन बेखौफ बदमाशों ने गोलीबारी कर तीन जख्मी कर दिया।जख्मी कंपाउंडर सुजीत कुमार, अनुराग कुमार को सगुना मोड निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि जख्मी परी कुमारी को एम्स में भर्ती कराया गया है।

वही बाइक सवार बदमाशों गांधी रोड की ओर पिस्तौल लहराते हुए फरार हो गया। इस घटना के बाद अफरा-तफरी मचा हुआ है। बताया जाता है कि बडी बदलपुरा निवासी स्व कमता प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार मोती चौक पर डा केके दास के कंपाउंडर है ।

जख्मी सुजीत नंदू टोला मे नव निर्माण मकान से मोती चौक क्लिनिक आ रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने सुजीत पर गोलीबारी कर दिया। जिसमें सुजीत को बांह में गोेली लगने से जख्मी हो गया है जबकि नंदू टोला निवासी विकास के 10 वर्षीय पुत्र अनुराग कुमार घर जा रहा था।जिससे अनुराग को पैर में गोली लगा है। जबकि गांधी रोड निवासी अजय कुमार के 12 वर्षीय पुत्री परी कुमारी वहां पर गोलगप खा रही थी।

जो इस गोलीबारी में जख्मी हो गई। जानकारों ने बताया कि जख्मी सुजीत से बदमाशों ने मकान निर्माण करवाने के एवज में रंगदारी की मांग किया था नही देने पर गोलीबारी कर जख्मी कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों हेमलेट पहने हुए थे और सुजीत पर करीब आधा दर्जन से अधिक गोलीबारी किया है। जिसमें सुजीत, अनुराग व परी कुमारी जख्मी हो गई है। घटना की सूचना पर सिटीएसपी पहुंच कर छाबनीन करने में जुटे गये है।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि बदमाशों का पहचान किया जा सके। उन्होंने बताया कि गोलीबारी करने के पीछे क्या कारनो अभी तक कुछ पता नही चला है।जख्मी सुजीत के बयान आने के बाद ही मामला का सही पता चल पायेगा। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है।